राशिद खान के नाम दर्ज हुआ अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 फरवरी, (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान के नाम जल्द ही एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 मार्च को होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफयर मुकाबले में राशिद इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे कम उम्र के कप्तान बन जाएंगे। 

राशिद को अफगानिस्तान के नियमित कप्तान असगर स्टैनिकजई के स्थान पर कप्तानी सौंपी गई है। असगर अपेंडिक्स की सर्जरी के लिए फिलहाल जिम्बाब्वे के एक अस्पताल में भर्ती हैं और वर्ल्ड कप क्वालिफायर के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 मार्च को होने वाले मुकाबले में जब राशिद खान अफगानिस्तान के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। उस समय उनकी उम्र 19 साल 165 दिन होगी और वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे। 

 

इससे पहले सबसे कम उम्र के कप्तान का रिकॉर्ड राजिन सलेह के नाम था, जो 20 साल 297 दिन की उम्र में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान बने थे। 

राशिद मौजूदा समय में आईसीसी वनडे औऱ टी20 रैकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं। उन्होंने 37 वनडे मैचों की 35 पारियों में 3.82 की इकॉनमी के साथ 86 विकेट,  और टी20 इंटरनेशनल में 29 मुकाबलों में 47 विकेट हासिल किए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें