अश्विन बने कपिल देव से बडे ऑलराउंडर , रच डाला टेस्ट क्रिकेट का यह बड़ा कारनामा

Updated: Mon, Dec 19 2016 15:42 IST

19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में करूण नायर ने कमाल कर दिखाया है। अपने पहले टेस्ट सेंचुरी को दोहरा शतक में बदल कर नायर ने इतिहास रच दिया है। करूण नायर का यह तीसरा टेस्ट है और तीसरे टेस्ट मैच में ही ऐसा कारनामा कर दिखाया है। 

कमाल की हॉट और बिंदास है स्टुअर्ट ब्रॉड की वाइफ, जरूर देखें

इसके अलावा अश्विन ने भी आज करूण नायर का भरपूर साथ दिया और छठे विकेट के लिए 181 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड गेंदबाजों को काफी परेशान किया। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक जमाया। अश्विन 67 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। अश्विन ने भी आज टेस्ट क्रिकेट में एक कमाल करते हुए एक टेस्ट सीरीज में 300 प्लस रन और 25 प्ल्स विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

करूण नायर ने तोड़ा गब्बर और हिट मैन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को..बने सबसे बड़े रिकॉर्डधारी

अश्विन से पहले ऐसा कारनामा जॉर्ज गिफ्फेन, जेम्स फॉल्कनर, रिची बेनोड और इयन बॉथम ने ऐसा अनोखा रिकॉर्ड कर दिखाया है। लाइव स्कोर

BREAKING: आईपीएल 2017 से इस आईपीएल टीम ने 5 बड़े खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें