'रवि शास्त्री और विराट कोहली का बुक लॉन्च में शामिल होना गैर-जिम्मेदार था'

Updated: Fri, Sep 10 2021 16:05 IST
Ravi Shastri and Virat Kohli (Image Source: Google)

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनेचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया है। कोरोना मामलों के संख्या में और वृद्धि की आशंका के चलते भारतीय टीम मैदान में उतरने में असमर्थ थी जिसके चलते यह फैसला लिया गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। वहीं अंतिम टेस्ट रद्द होने के बाद इंग्लिश मीडिया ने की भारतीय कोच और खिलाड़ियों की आलोचना की है।
 
डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'शुक्र है कि गुरुवार की रात बुरा सपना साबित नहीं हुई जब यह सामने आया कि सभी खिलाड़ियों के पीसीआर परीक्षण नकारात्मक आए थे। लेकिन यह खेल के लिए एक संकीर्ण पलायन है और स्पष्ट रूप से, भारत के कोच और खिलाड़ी अपने बायो बबल के बाहर लंदन के एक होटल में एक पुस्तक लॉन्च में शामिल होने के लिए गए जो गैर-जिम्मेदार था। ओवल में चौथे टेस्ट से दो दिन पहले स्पोर्ट्समेल द्वारा इस बात का खुलासा किया गया था।'

दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों से कहा था कि वे कोविड ​​​​-19 के खतरे के कारण किसी भी सार्वजनिक समारोह में शामिल न हों। अब ईसीबी द्वारा इस पूरे मामले में रवि शास्त्री और विराट कोहली को दोषी ठहराए जाने से बीसीसीआई के अधिकारी खुश नहीं हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) घटनाओं के इस हालिया मोड़ से खुश नहीं है क्योंकि मुख्य कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली टेस्ट सीरीज़ के दौरान एक पुस्तक लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसके बारे में अनुमान है कि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ तभी कोरोना की चपेट में आए होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें