धोनी के संन्यास का ऐलान, जल्द होगा, रवि शास्त्री का आया बयान !

Updated: Thu, Jan 09 2020 12:55 IST
twitter

9 जनवरी। काफी समय से धोनी को लेकर कयास चल रहे हैं वो टीम इंडिया में शामिल होंगे या नहीं। वहीं अब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने खासकर धोनी के संन्यास को लेकर एक खास बयान दिया है।

न्यूज चैनल पर रवि शास्त्री ने धोनी के संन्यास की खबरों पर अपनी राय दी है और कहा है कि धोनी अपने वनडे करियर का त्यागने वाले हैं। यानि जल्द ही धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और टी-20 खेलते रहेंगे।

रवि शास्त्री ने उम्मीद जताई है कि टी-20 वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। शास्त्री ने कहा कि आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस तय करेगा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं। रवि शास्‍त्री ने कहा कि धोनी लंबे समय से तीनों प्रारूपों में खेल रहे थे. फिर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और अब वह वनडे क्रिकेट भी छोड़ सकते हैं।


गौरतलब है कि धोनी साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। ऐसे में उनके संन्यास को लेकर खबरें बन रही थी लेकिन अब खुद शास्त्री ने धोनी को लेकर यह बयान देकर धोनी के भविष्य को लेकर अपनी राय रखी है। अब ये देखना है कि धोनी कब वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें