रवि शास्त्री को हुआ कोरोना, हेड कोच समेत 4 सदस्यों को किया गया आइसोलेट

Updated: Sun, Sep 05 2021 15:23 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वो खबर ये है कि भारतीय टीम के हेड कोच का कोविड-19 टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शास्त्री समेत तीन सदस्यों को आइसोलेशन में भेज दिया है। 

कल शाम शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर श्री रवि शास्त्री, बी अरुण, बॉलिंग कोच, श्री आर श्रीधर, फील्डिंग कोच और श्री नितिन पटेल, फिजियोथेरेपिस्ट को आइसोलेट कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने इस बारे में प्रेस रिलीज़ के जरिए जानकारी दी है। शास्त्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉज़ीटिव आया है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम इज़ाजत नहीं दे देती।

जिन खिलाड़ियों और सदस्यों का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है उन्हें टीम के साथ जाने की इजाजत दी गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें