टीम डायरेक्टर के तौर पर बेहद सफल साबित हुए हैं रवि शास्त्री : द्रविड

Updated: Fri, Jun 12 2015 11:12 IST

नई दिल्ली, 12 जून (CRICKETNMORE)|महान राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री की जम कर प्रशंसा करते हुए कहा है कि शास्त्री ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार बांग्लादेश दौरे की समाप्ति के बाद शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जा सकता है।

जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर का भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर अनुबंध वर्ल्ड कप तक था जो अब खत्म हो चुका है। द्रविड ने कहा, "मैं फिलहाल मीडिया में आई खबरों पर कुछ कहना  नहीं करना चाहता हूं लेकिन रवि शास्त्री ने अब तक टीम के साथ मिलकर अच्छा काम किया है। यदि शास्त्री टीम के कोच के रूप में कार्य संभालते हैं तो काफी अच्छा होगा।


रवि शास्त्री के पास आजे के  आधुनिक क्रिकेट की बहुत  जानकारी है जिससे खिलाड़ियों को खेल सुधारने में काफी मदद मिलेगी विराट कोहली के टेस्ट कप्तान के तौर पर रहने पर द्रविड़ ने बताया कि कोहली में असीम संभावना है और सयम के साथ कोहली और भी बेहतर होते जाएगे। इसलिए कोहली को निखरने के लिए लोगो को समय देना होगा। 

कोहली गलतियां करेंगे और उसी से सीख कर कप्तान के तौर पर अपना परचम लहराएगें। द्रविड़ का कहना है भारतीय टीम छोटे प्रारूप में कमाल का खेल खेल रही है लेकिन विदेशी दौरे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और हमेशा जीत के बारे में सोचना होगा।


हाल में भारत-ए और अंडर-19 टीम के कोच नियुक्त किए गए द्रविड के अनुसार, "मौजूदा टीम एक बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन भविष्य में यह और बेहतर बन कर सामने आएगी।

यह 1999-2000 के दौर जैसा ही है जब हम कोई भी मैच जीतने में सफल नहीं हो रहे थे। हमने लेकिन इसके लिए प्रयास जारी रखा और आगे चलकर सफल भी हुए।"

एजेंसी के मदद से

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें