रवि शास्त्री ने चुने टॉप पांच भारतीय ODI क्रिकेटर्स, सचिन से पहले लिया विराट कोहली का नाम

Updated: Thu, Oct 23 2025 15:49 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में अपने अब तक के टॉप पांच भारतीय वनडे क्रिकेटर्स के नाम बताए। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे दूसरे वनडे के दौरान बोलते हुए, शास्त्री ने 50 ओवर के फॉर्मेट में भारत के कुछ सबसे बड़े मैच-विनर खिलाड़ियों की एक लिस्ट बताई। शास्त्री ने पांच ऐसे खिलाड़ियों को चुना जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

उनकी लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, कपिल देव और एमएस धोनी शामिल थे। भारत की ऐतिहासिक 1983 वर्ल्ड कप जीत के दौरान देव के अंडर खेलने और बाद में कोहली, धोनी और रोहित जैसे दिग्गजों को कोचिंग देने के बाद शास्त्री का ये असेस्मेंट सामने आया है। कमेंट्री और मेंटरशिप के ज़रिए उनका तेंदुलकर के साथ भी गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से हर खिलाड़ी ने दशकों से भारत की वनडे सफलता में अहम योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, "हां, मैं कोहली, तेंदुलकर, कपिल देव, एमएस धोनी, रोहित शर्मा के साथ जाऊंगा। आप जानते हैं कि ये खिलाड़ी हैं। वो एक दशक से ज़्यादा खेले, कुछ तो डेढ़ दशक से भी ज़्यादा। आप जानते हैं, इसलिए मैं कहूंगा और चुनना मुश्किल है। जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो वहां और भी बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन ये मेरे लिए सबसे अलग हैं। आप जानते हैं, वो वर्ल्ड कप कप्तानों के लिए बहुत अच्छा योगदान देने वाले रहे हैं, आप जानते हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप भी जीता। और आप जानते हैं, रोहित शर्मा को छोड़कर, उस लिस्ट में हर कोई वर्ल्ड कप विनर है। लेकिन, आप जानते हैं, आप रोहित को तीन डबल सेंचुरी, 11,000 से ज़्यादा रन के साथ मिक्स से बाहर नहीं कर सकते। वो रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और ये सभी, अपने दिन पर, असली मैच विनर हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि तेंदुलकर 18,426 रन के साथ वनडे इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि कोहली ने 14,000 से ज़्यादा रन और 51 शतक बनाए हैं। 1983 में कपिल देव की ऑल-राउंड प्रतिभा और लीडरशिप ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया। जबकि धोनी की फिनिशिंग काबिलियत और लीडरशिप ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीतने में मदद की। वहीं, रोहित शर्मा के तीन डबल सेंचुरी और 11,000 से ज़्यादा रन उन्हें इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक ओपनर में से एक बनाते हैं। शास्त्री ने ये भी कहा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा है, ये देखते हुए कि इस पेसर के लिए कितना क्रिकेट बचा है। उन्होंने आगे कहा, "और मैंने बुमराह को वहां इसलिए नहीं रखा क्योंकि बुमराह के पास अभी तीन, चार साल का और क्रिकेट बचा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें