रवि शास्त्री ने 1984-85 राणजी ट्रॉफी फाइनल को किया याद,बोले कुछ गलत नहीं कर सकते

Updated: Wed, May 06 2020 22:49 IST
Ravi Shastri (IANS)

मुंबई, 6 मई| भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को 1984-85 रणजी ट्रॉफी का दिल्ली के खिलाफ खेला गया फाइनल मैच याद किया। उन्होंने इस फाइनल मैच की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

इस फाइनल मैच में मुंबई ने दिल्ली को हरा रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस मैच में शास्त्री के हरफनमौला खेल ने मुंबई को अपना 30वां खिताब दिलाने में मदद की थी।

शास्त्री ने सोशल मीडिया पर उस फाइनल की फोटो साझा करते हुए लिखा, "1984-85 का ग्रीष्मकाल। कुछ गलत नहीं कर सकते थे, जबकि यह सीजन का आखिरी मैच था।"

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने इस पारी में शतक जमाया था।

दिल्ली ने 398 रन बनाकर मामूली बढ़त ले ली थी। इस पारी में राजू कुलकर्णी ने पांच और शास्त्री ने चार विकेट लिए थे। मुंबई ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे। शास्त्री ने दूसरी पारी में आठ विकेट ले दिल्ली को जीत से महरूम रख दिया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें