VIDEO : 'संजू को 10 मैच दो और बैठाओ दूसरे लोगों को, ऐसा नहीं कि दो मैच खिलाया और बाहर कर दिया'

Updated: Sun, Nov 20 2022 11:51 IST
Cricket Image for VIDEO : 'संजू को 10 मैच दो और बैठाओ दूसरे लोगों को, ऐसा नहीं कि दो मैच खिलाया और ब (Image Source: Google)

संजू सैमसन एक ऐसा नाम जिसके बारे में चर्चा तो खूब होती है लेकिन जब मौके देने की बारी आती है तो उन्हें बस 1-2 मैच खिलाकर बाहर कर दिया जाता है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भी भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के लिए टीम में संजू को शामिल करने की वकालत की थी। रोहित ने ये स्वीकार किया था कि सैमसन की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भारत के लिए काम आ सकती है लेकिन संजू को टी -20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया।

भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के एक हफ्ते बाद, भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सैमसन को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन को कड़ा संदेश दिया है। शास्त्री इस वीडियो में कह रहे हैं कि संजू सैमसन को ज्यादा मौके दिए जाएं फिर चाहे उसके लिए किसी दूसरे खिलाड़ी को बाहर ही क्यों ना बिठाना पड़े।

इस वायरल वीडियो में शास्त्री कह रहे हैं, "संजू सैमसन जैसे अन्य युवाओं की तलाश करें, उसे दो ना मौका। 10 मैच दो उसे। ऐसा नहीं कि दो मैच खेिलाया और फिर निकाल दिया। बैठाओ दुसरे लोगों को। 10 मैच दो उसे, फिर देखना 10 मैच के बाद, तय करो कि और मौके देना है कि नहीं।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

शास्त्री का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि सैमसन को एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन अब न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। वेलिंगटन में बारिश के कारण पहला मैच धुल गया था। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी संजू को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें