रोहित शर्मा vs विराट कोहली पर रवि शास्त्री ने बोल दी बड़ी बात

Updated: Fri, Dec 24 2021 13:37 IST
Cricket Image for Ravi Shastri Talks About Rohit Sharma Vs Virat Kohli (Ravi Shastri talks about Rohit Sharma vs Virat Kohli (Image Source: Google))

रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से इन अटकलों को जोर मिला था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं और दोनों के रिश्तों के बीच खटास है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अब इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

रवि शास्त्री ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘रोहित अब टी20 के कप्तान हैं। सीमित ओवर फॉर्मेट में उन्हें ही कप्तान होना चाहिए। जब विराट कोहली ने एक बार कह दिया कि वो टी20 में कप्तानी नहीं करेंगे तो उन्होंने रोहित के लिए रास्ते खोले हैं। रोहित को ही लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान होना चाहिए।’

विराट कोहली की कप्तानी पर भी बोले रवि शास्त्री- रवि शास्त्री ने कहा, 'विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। बिना किसी शक के विराट को टेस्ट कप्तान होना चाहिए। आप देखिए उन्होंने क्या किया है। कोई भी कप्तान इस तरह के जुनून से टीम की कप्तानी नहीं करता जिस तरह विराट करे हैं। मुझे विराट में काफी हद तक खुद की छवि नजर आती है।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबले खेले जिसमें भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 70.43 का रहा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें