'आगे से नहीं पीछे से निकली गेंद', एलेक्स कैरी को आउट करके रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास

Updated: Thu, Feb 09 2023 14:47 IST
Ravichandran Ashwin

IND vs AUS Test: रविचंद्रन अश्विन ने नागपुर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड करके इतिहास रच दिया है। दरअसल, यहां एलेक्स कैरी को आउट करने के बाद अब अश्विन ऐसे पहले एशियन क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 3000 रन और 450 विकेट हासिल किए हो। इतना ही नहीं अश्विन सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। अश्विन ने 89 मैचों में यह कारनामा किया।

मास्टर माइंड अश्विन ने एलेक्स कैरी को उन्हें के प्लान में फंसाकर आउट किया। यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वीप और स्विर्स स्वीप करके अश्विन को परेशान करना चाहता था, लेकिन यहां अश्विन ने बल्लेबाज़ के दिमाग को पढ़ा और फिर गेंद को लेग स्टंप की लाइन पर डिलीवर करके स्टंप उड़ा दिए। यहां एलेक्स कैरी पूरी तरह दंग नज़र आए और निराश चेहरा लिए पवेलियन लौटे। 

बता दें कि एलेक्स कैरी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते थे, क्योंकि वह अपनी टीम के सभी बल्लेबाज़ों से अलग डिफेंसिव नहीं बल्कि अटैकिंग क्रिकेट खेलते नज़र आए। उन्होंने एक बॉलिंग फ्रेंडली पिच पर 33 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 36 रन ठोके जिसके बाद अश्विन ने उन्हें फंसाकर आउट किया। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि अश्विन हमेशा से ही भारतीय परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए अनसुलझी पहेली रहे हैं। हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने एक भारतीय खिलाड़ी को अपने साथ रखा था जो कि हूबहू अश्विन के अंदाज में गेंदबाज़ी करता है। हालांकि नागपुर टेस्ट में मेहमानों को इसका बहुत ज्यादा फायदा मिलता नहीं दिखा है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें