आर अश्विन का बड़ा खुलासा, IPL के दौरान कोहली और पोंटिंग के बीच हुई थी बहसबाजी"

Updated: Thu, Nov 12 2020 13:31 IST
Kohli and Ponting

दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने यह सुनिश्चित किया है कि आईपीएल में एक मैच के दौरान दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बीच मैच के दौरान बहस हुई थी और माहौल काफी गरम हो गया था।

ये घटना तब हुई जब दोनों टीमें 2 नवंबर को एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में दूसरी बार टकराई। इस मैच में स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान जब आरसीबी के कप्तान मैदान पर अंपायर से बात कर रहे थे तब पोंटिंग भी वहां गए जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बहसबाजी हो गई।

अश्विन ने बताया कि उस मैच में वह कंधे और पीठ में दर्द के कारण सही से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे और जब वो मैदान से बाहर गए तो कोहली को यह फैसला सही नहीं लगा और उन्होंने इसके बारे में अंपायर से बातचीत की। बाद में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग टाइम आउट के दौरान अश्विन के बचाव में आए और कोहली से भीड़ गए। हालांकि दोनों के बीच बात ज्यादा नहीं बढ़ी।

अश्विन ने ये बातें अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिये शेयर किया। उन्होंने कहा कि पीठ की नस में खिंचाव के कारण वो गेंदबाजी करने की अवस्था में नहीं थे जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में चले गए थे और इसी बीच ये दोनों ये खिलाड़ी एक दूसरे से बहसबाजी कर बैठे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें