रविचंद्रन अश्विन ने तूफानी शतक ठोककर की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी,ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने

Updated: Thu, Sep 19 2024 17:51 IST
Image Source: BCCI

Ravichandran Ashwin Creates History In First Test Against Bangladesh: भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन पहले दिन के अंत पर 112 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने दस चौके औऱ दो छक्के जड़े। अश्विन का यह छठा शतक है और इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए। 

ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

अश्विन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे 20  या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर और 30 या उससे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 14 अर्धशतक और 6 शतक जड़े हैं, वहीं उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 36 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

धोनी की कर ली बराबरी

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से 23वें नंबर पर आ गए हैं। उनके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मंसूर अली खान पटौदी ने भी टेस्ट क्रिकेट में 6-6 शतक लगाए हैं।

नंबर 8 पर चार टेस्ट शतक

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अश्विन ने कामरान अकमल (3 शतक) और जेसन होल्डर (3 शतक) को पीछे छोड़ दिया। इस पोजिशन पर यह उनका चौथा शतक है।  पांच शतक के साथ डेनियल विटोरी पहले नंबर पर है। 

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

अश्विन का चेन्नई में यह दूसरा टेस्ट शतक है, इसके अलावा वह यहां उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में एक स्टेडियम में दो या उससे ज्यादा शतक और दो या उससे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स - हेडिंग्ले (दो शतक, दो बार पांच विकेट),कपिल देव - चेन्नई (दो शतक, दो बार पांच विकेट),क्रिस केर्न्स - ऑकलैंड (दो शतक, दो बार पांच विकेट),इयान बॉथम - हेडिंग्ले (दो शतक, तीन बार पांच विकेट जैसे दिग्गजों ने ही यह कारनामा किया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट सिर्फ 144 रन के कुल स्कोर पर गवा दिए थे। इसके बाद अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 195 रनों की अटूट साझेदारी की। जडेजा 110 गेंदों में दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। 
बांग्लादेश के लिए पहली पारी में हसन महमूद ने 4 विकेट, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें