मदभेद पर धोनी का जवाब, कहा अश्विन ने कई बार मुश्किल से बाहर निकाला है

Updated: Sun, Apr 10 2016 18:33 IST

अप्रैल 10, मुंबई (Cricketnmore): टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन की सराहना करते हुए कहा कि इस बॉलर ने कई मौकों पर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला है।

आईपीएल के 9वें संस्करण के उदघाटन मैच में कल धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से परास्त कर दिया। धोनी ने कल वानखेड़े स्टेडियम में अश्विन को केवल 16वां ओवर दिया था।

आपको बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी आईसीसी वर्ल्ड टी-20 से ही अश्विन से मदभेद की बात स्पष्ट कर रहे हैं।


गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथो परास्त होने के बाद धोनी ने कहा था कि उन्होंने अश्विन को शुरू में दो ओवर देने के बाद दोबारा गेंदबाजी के लिये नहीं बुलाया क्योंकि उन्हें लगा कि ओस गेंद को गीला कर रही थी और इस स्पिनर को गेंद पकड़ने में मुश्किल हो रही थी। अश्विन ने अपने दो ओवर में 20 रन दिये थे और एक नो बॉल फेंकी थी जिस पर मैन ऑफ द मैच लेंडिल सिमन्स कैच आउट हो गये थे। लेकिन उन्हें नो बॉल के कारण वापस क्रीज पर बुला लिया गया था।

धोनी ने कल वानखेड़े स्टेडियम में पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अश्विन ने कई मौकों पर परेशानी से बाहर निकाला है। चाहे पहले 6 ओवर में बॉलिंग की बात हो या अंतिम ओवरों में, अश्विन ऐसा बॉलर हैं जो किसी भी वक्त आकर शानदार गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है।

आगे धोनी ने अश्विन की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि यह ऐसा मुद्दा है जैसे कि किसी रणनीति का खुलासा करना। अश्विन बहुत ही परिपक्व गेंदबाज हैं। वह किसी भी समय बॉलिंग कर सकता है।

धोनी ने आगे बताया कि यह उसे भरोसा देने की कोशिश थी, लेकिन साथ ही साथ हम दूसरे ओर से एटैक कर रहे थे। रजत भाटिया हालात का प्रयोग करते हुए बेहतर बॉलिंग कर रहे थे। यही वजह थी कि अश्विन को एक ओवर दिया गया और इसके बाद मुझे लगा कि तेज बॉलर्स से बॉलिंग कराना शानदार विकल्प होगा। धोनी ने 31 मार्च को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टी20 सेमीफाइनल में भी इस ऑफ स्पिनर का कम इस्तेमाल किया था और कल इस घटना ने दोनों के बीच मतभेदों की अटकलों को हवा दे दी।

मतभेद की बातों को हवा तब मिली थी जब 7 अप्रैल को हुई प्रेस काफ्रेंस में अश्विन ने जवाब देते हुए कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जब ओस थी तो उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की थी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें