भज्जी ने अश्विन की जगह सुंदर को तरजीह देने के लिए टीम मैनेजमेंट की तारीफ की, कह डाली ये बड़ी बात

Updated: Sun, Dec 01 2024 18:30 IST
Image Source: Google

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को खिलाया था। अब इस फैसले की तारीफ पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने करते हुए कहा है कि वे सुंदर को भविष्य के लिए तैयार करके सही काम कर रहे हैं।

हरभजन ने कहा कि, "मुझे लगता है कि उनकी (टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की) लंबी योजना यही है। रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए खेलते हुए अपने करियर में सभी विकेट लेने का अभूतपूर्व काम किया है। लेकिन अब जब वह 38 साल की उम्र में हैं, तो इसीलिए उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को अपने साथ रखा है क्योंकि जब भी अश्विन रिटायर होंगे। टीम सोचती है कि उन्हें वॉशिंगटन को तैयार करना है, इसलिए मुझे लगता है कि वे उसी रास्ते पर काम कर रहे हैं।"

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सुंदर भारत की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर थे और उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। बल्ले से उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 29 रन का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 48 रन देकर दो विकेट लिए। 

वहीं सुंदर ने आज भारत को प्राइम मिनिस्टर XI के साथ पिंक बॉल से हुए वार्मअप मैच को 6 विकेट जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राइम मिनिस्टर XI की टीम 43.2 ओवर में ही 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान भारत के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट, आकाश दीप ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसी के साथ उन्होंने ये वार्मअप मैच 6 विकेट से जीत लिया। सुंदर ने 36 गेंद में 5 चौको की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायवाल ने 45(59) रन, शुभमन गिल ने 50(62) ओट नितीश रेड्डी ने 42(32)* रन की पारियां खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें