Test Rankings: बस 1 मैच और फिर अश्विन बन जाएंगे नंबर वन! सिर्फ 2 कदम दूर है नंबर वन का ताज़

Updated: Wed, Feb 22 2023 16:22 IST
Image Source: Google

आईसीसी ने ताजा रैंकिंग्स जारी कर दी हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पैट कमिंस को पछाड़कर नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन इस समय 866 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं जिनके 864 रेटिंग अंक हैं।

आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग को देखा जाए तो अश्विन और एंडरसन के बीच सिर्फ 2 रेटिंग अंकों का अंतर है और इस समय अश्विन जिस तरह की फॉर्म में हैं हो सकता है कि वो तीसरे टेस्ट मैच में ही दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन जाएं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में अश्विन ने 14 विकेट लिए हैं और हो ना हो अब ऐसा लग रहा है कि तीसरा टेस्ट खत्म होते-होते अश्विन नंबर वन बन जाएंगे।

वहीं, एंडरसन के पास भी अपनी बढ़त को आगे लेकर जाने का मौका होगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और 24 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एंडरसन का प्रदर्शन ही ये निर्धारित करेगा कि अश्विन नंबर वन बनते हैं या एंडरसन अपना ताज़ बरकरार रखते हैं। खैर जो भी हो आने वाले कुछ दिन क्रिकेट फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाले हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, पैट कमिंस को उनके भारत दौरे पर खराब प्रदर्शन  का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वो पिछले चार साल से टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज थे लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में विकेटों के लिए तरस रहे पैट कमिंस को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है। इस समय वो 858 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और कहीं न कहीं अगले दो टेस्ट मैचों में अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ना सिर्फ अपनी टीम को सीरीज में बराबरी पर ला पाएंगे बल्कि दोबारा खुद भी नंबर वन की कुर्सी तक पहुंच सकेंगे

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें