शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर रविचंद्रन अश्विन,बन सकते हैं WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज

Updated: Tue, Sep 24 2024 12:40 IST
Image Source: Twitter

Ravichandran Ashwin vs Bangladesh: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट

अश्विन अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल अश्विन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं औऱ उन्होंने 36 मैच की 69 पारियों में 180 विकेट लिए हैं। उनके पास नाथन लियोन को पछाड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 43 मैच की 78 पारियों में 187 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

नाथन लियोन ने आगे निकलने का मौका

अश्विन अगर 9 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नाथन लियोन को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। अश्विन ने अभी तक 101 टेस्ट की 191 पारियों में 522 विकेट लिए हैं, वहीं लियोन के नाम 129 टेस्ट की 242 पारियों में 530 विकेट दर्ज हैं। 

शेन वॉर्न से निकल सकते हैं आगे

अश्विन अगर एक पारी में पांच विकेट चटका लेते हैं तो शेन वॉर्न को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल दोनों 37-37 बार के साथ दोनों संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अश्विन ने चेन्नई में भारत को मिली शानदार जीत में अहम रोल निभाया था। अश्विन ने पहली पारी में बल्लेबाजी में शानदार शतक जड़ा था और फिर दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें