R. Ashwin ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, इन 4 खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

Updated: Wed, Jan 22 2025 14:04 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बुधवार, 22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st T20) के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं दी है।

आर. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल Ash ki Baat पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो कोलकाता टी20 इंटरनेशनल के लिए भारत की प्लेंइग इलेवन चुनते नज़र आए। वो बोले, 'टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। नंबर-3 और 4 पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा होंगे। लेफ्टी आउट हुआ तो तिलक आएगा और राइटी आउट हुआ तो SKY आएगा।' 

उन्होंने आगे कहा, 'टीम के पास अच्छे फिनिश हैं। हार्दिक पांड्या है, रिंकू सिंह हैं और नीतीश कुमार रेड्डी भी शायद खेलेंगे। अक्षर पटेल वाइस कैप्टन बन गए हैं, उनकी जो फॉर्म है वो भी 6 या 7 पर खेल सकते हैं। मैंने नीतीश का नाम लिया है, मुझे लगता है कि पूरी सीरीज में वो दो-तीन मैचों में जरूर खेलेंगे। इसके बाद नंबर-9 पर वरुण चक्रवर्ती होंगे और फिर दो तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी होंगे। शमी का कैमबैक होगा।'

गौरतलब है कि यहां अश्विन ने ये भी साफ किया है टीम में एक बदलाव हो सकता है जो कि नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच रहेगा। इन दोनों में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में हो सकता है। इसके अलावा अश्विन ने ये साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का असली टेस्ट होगा, क्योंकि इस नई टीम ने अब तक किसी बड़ी और मजबूत टीम का सामना नहीं किया है।

रविचंद्रन अश्विन के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें