लंका प्रीमियर लीग में मैदान पर घूमते दिखे सांप, तो अश्विन ने भी किया रिएक्ट

Updated: Wed, Aug 16 2023 12:21 IST
Image Source: Google

श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग 2023 सीजन खेला जा रहा है जिसमें खिलाड़ी तो फैंस का मनोरंजन कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही सांप भी मैदान में घुसकर खिलाड़ियों और फैंस को डराने का काम कर रहे हैं। इसका ताज़ा उदाहरण LPL 2023 के 15वें मुकाबले में देखने को मिला जब कैंडी फाल्कन्स और जाफना किंग्स के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में मैच खेला गया और मैदान में सांप घुस आया।

जाफना किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान लंकाई पेसर इसुरु उडाना फील्डिंग पर तैनात थे और वो पीछे की तरफ जा रहे थे, लेकिन इसी बीच जब वो पीछे मुड़ते हैं तब उन्हें पता चलता है कि वहां एक सांप है। अचानक सांप को अपने पास देखकर वो घबरा जाते हैं और तुंरत उससे दूर हो जाते हैं। इसके बाद कैमरामैन ने एक अन्य सांप को भी बाउंड्री लाइन के बाहर घूमते हुए कैप्चर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।

लंका प्रीमियर लीग में सांपों को देखकर हर कोई हैरान है और डरा हुआ महसूस कर रहा है लेकिन इसी बीच भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस घटना पर रिएक्ट किया है। इस स्थिति पर टिप्पणी करते हुए अश्विन ने कहा कि श्रीलंका जंगलों से घिरा हुआ है, इसलिए क्रिकेट अधिकारियों के लिए इससे बचना मुश्किल हो जाता है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "आपने हाल ही में एक मैच के दौरान इसुरु उदाना का ट्रेंडिंग वीडियो देखा होगा। उस मैच में सांप उनके बहुत करीब चला गया था। मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं और मुझे नहीं पता कि ये जहरीला सांप था या नहीं। उनमें से कई लोगों ने टिप्पणी की कि ये कोई जहरीला सांप नहीं था। लेकिन फिर भी, क्रिकेट के मैदान पर सांप को देखकर एक खिलाड़ी जरूर डर जाएगा। मेरा मतलब है कि क्रिकेट अधिकारी इस बारे में क्या कर सकते हैं, है ना?" 

Also Read: Cricket History

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "क्योंकि हम उन जगहों पर बहुत सारी चीज़ें बना रहे हैं जहां जंगली जानवर रहते हैं। इसके अलावा, श्रीलंका एक ऐसी जगह है जो जंगलों से घिरी हुई है। अगर अधिकारी इस बारे में कुछ कर सकते हैं, तो ये जानवरों के साथ-साथ ये खिलाड़ियों के लिए भी वास्तव में अच्छा होगा।“

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें