टी-20 वर्ल्ड कप में शिवम दूबे या हार्दिक पांड्या? अश्विन ने जवाब से किया डिबेट को खत्म

Updated: Sat, Jan 20 2024 14:01 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के दौरान, दुबे ने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाकर ना सिर्फ भारत को सीरीज में 3-0 से जीत दिलाने में मदद की बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी अपना दावा मज़बूती से पेश किया। इस सीरीज में दूबे ने गेंद से भी दो विकेट लिए। इस सीरीज के बाद ज्यादातर फैंस के मन में यही सवाल घूम रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या को लेकर जाना चाहिए या दूबे एक परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि ये ऑलराउंडर अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ट्रंपकार्ड साबित हो सकता है। अश्विन ने ऐसा इसलिए भी कहा है क्योंकि दूबे आईपीएल में चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक में खेलने वाले हैं और वेस्टइंडीज में भी परिस्थितियां चेपॉक के समान होंगी। ऐसे में दूबे एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "हार्दिक पंड्या इस भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं। हालांकि, शिवम दुबे का उदय भी ठीक उसी तरह हुआ है जैसे हम युगों को ईसा से पहले और ईसा के बाद में विभाजित करते हैं, हम उनके करियर को 'सीएसके से पहले' और 'सीएसके के बाद' में विभाजित कर सकते हैं। वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में, जो लगभग सीएसके की स्थिति है, वो एक स्पिन-हिटिंग मॉन्स्टर हैं।"

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए अश्विन ने कहा, "मैं गर्व से उन्हें 'युवराज सिंह लाइट' पैकेज कह सकता हूं। युवराज सिंह के बारे में बहुत सारे तथ्य हैं जो मैं उनके खेल में देख सकता हूं। डाउन स्विंग, ऊंचाई और पहुंच। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो युवराज सिंह की तरह हैं, बस ये कह रहा हूं कि वो मुझे उनकी बहुत याद दिलाता है। उनकी खूबसूरती ये है कि वो स्पिन के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के मारते हैं। जब सूर्यकुमार यादव एक छोर पर खेल रहे होते हैं, तो एक टीम बाएं हाथ के स्पिनर को खिलाकर उन्हें दबाने की कोशिश कर सकती है। जब शिवम दुबे इस बिंदु पर दूसरे छोर पर हैं, तो ये एक शानदार संयोजन है। वो जो विकल्प देते हैं टीम के लिए जबरदस्त हैं। वो अपने कोटे के दो ओवर भी फेंक सकते हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि वो कटर गेंदबाजी कर सकते हैं और उन्होंने बैक-ऑफ-द-हैंड धीमी गेंद भी विकसित की है। इससे वो काफी अहम खिलाड़ी हो सकते हैं।“

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें