एक बार फिर इंडिया जर्सी में नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन, इस टूर्नामेंट में करेंगे टीम के लिए कमाल
Ravichandran Ashwin, Hong Kong Sixes: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में पहले इंटरनेशनल क्रिकेट और फिर और आईपीएल से संन्यास लेकर सबको चौंकाया था, लेकिन अब एक बार फिर वो इंडिया जर्सी में नजर आने वाले हैं। हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट 2025 में अश्विन टीम इंडिया की तरफ से खेलेंगे। 7 से 9 नवंबर तक होने वाला ये टूर्नामेंट बेहद खास है, क्योंकि इसमें छह-छह खिलाड़ियों की टीमें खेलती हैं और नियम भी बिल्कुल अलग होते हैं।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भले ही इंटरनेशनल और आईपीएल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका बल्ला और गेंद अब भी मैदान पर नजर आएंगे। हांगकांग क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर कंफर्म किया है कि अश्विन इंडिया जर्सी पहनकर हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट 2025 में खेलेंगे।
हांगकांग सिक्सेज एक अनोखा टूर्नामेंट है, जिसमें सिर्फ छह-छह खिलाड़ियों की टीमें उतरती हैं और हर खिलाड़ी को गेंदबाजी करनी होती है। यहां बल्लेबाज पचास रन बनाते ही रिटायर हो जाते हैं। 2024 में सात साल बाद टूर्नामेंट की वापसी हुई थी और 7 से 9 नवंबर तक खेला जाने वाला 2025 का एडिशन और भी बड़ा होने वाला है।
अश्विन हाल ही में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। नौ मैचों में उन्होंने सात विकेट ही लिए और उनकी इकॉनमी 9.13 रही। आईपीएल करियर में उन्होंने 221 मैच खेलकर 187 विकेट अपने नाम किए। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट झटके थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब देखना दिलचस्प होगा कि हांगकांग सिक्सेज जैसे तेज़-तर्रार टूर्नामेंट में अश्विन अपने अनुभव का कितना फायदा उठाते हैं।