W,W,W,W,W: रविंद्र जडेजा ने फिरकी के जादू से ऋषभ पंत की टीम हुई पस्त, अपनी टीम के लिए ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बने
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गुरुवार (23 जनवरी) को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। दिल्ली के खिलाफ निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए जडेजा ने पहली पारी में 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जडेजा ने सनत सांगवान, यश धुल, आयुष बदोनी, हर्ष त्यागी और नवदीप सैनी को अपना शिकार बनाया।
जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया, वहीं रणजी ट्रॉफी इतिहास मे उन्होंने 18वीं बार पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह सौराष्ट्र के चौथे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, जयदेव उनादकट और कमलेश मकवाना ही ऐसा कर पाए थे।
राजकोट में शानदार रहा है रिकॉर्ड
राजकोट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जडेजा का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, यहां अभी तक वह 28 मैचों में 138 विकेट हासिल कर चुके हैं और बल्लेबाजी में 2475 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 13 बार यहां पारी में पांच विकेट लिए हैं, वहीं बल्लेबाजी में 8 शतक जड़े हैं, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है।
गौरतलब है कि जडेजा की शानदार गेंदबाजी के चलते इस मुकाबले की पहली पारी में दिल्ली की टीम सिर्फ 188 रनों पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के लिए कप्तान बदोनी ने 78 गेंदों में 60 रन और यश धुल ने 76 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं मयंक गुसाईं ने 45 गेंदों में नाबाद 38 रन जोड़े। भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट हुए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सौराष्ट्र के लिए रविंद्र के अलावा, धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा ने 3 विकेट, जयदेव उनादकट औऱ युवराजसिंह डोडिया ने 1-1 विकेट लिया।