'मुझे मुंह बंद रखना चाहिए', जडेजा से घबराए संजय मांजरेकर अब ये क्या बोल गए?

Updated: Sun, Jun 02 2024 12:01 IST
Sanjay Manjrekar Viral Comment

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच बीते शनिवार (1 जून) को वॉर्मअप मैच खेला गया था जो कि इंडियन टीम ने जीता। इस मैच के दौरान इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी इनिंग की पहली ही बॉल पर स्टंप आउट होते-होते बचे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) जो कि मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री कर रहे हैं ऐसा कुछ कह गए कि अब सोशल मीडिया पर वो जंगल में लगी आग की तरफ फैल रहा है।

दरअसल, ये घटना इंडियन टीम की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए तनवीर इस्लाम बॉलिंग कर रहे थे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मैदान पर बवाल हुआ। यहां रविंद्र जडेजा बॉल को मिस कर बैठे थे, जिसके बाद विकेटकीपर लिटन दास ने विकेट के पीछे गेंद को लपककर स्टंप को उड़ा दिया।

यहां कमेंट्री करते हुए संजय मांजरेकर ने घटना पर अपना मत रखा। उन्होंने कहा, 'यहां से तो आउट लग रहा है, लेकिन जडेजा बैटिंग पर हैं तो मुझे मुंह बंद ही रखना चाहिए।' आपको बता दें कि यहां मांजरेकर ने ऐसा बयान इसलिए दिया क्योंकि बीते समय में उन्होंने जडेजा को लेकर कई ऐसे बयान दिये हैं जो कि जडेजा के खिलाफ थे। हालांकि जडेजा ने भी हर बार अपने प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर को गलत साबित किया और उनका मुंह बंद करवाया।

Also Read: Live Score

यही वजह है वॉर्मअप मैच के दौरान संजय मांजरेकर ने जडेजा पर बयान देने के बाद खुद ही खुद को चुप रहने की बात कह दी। ये भी जान लीजिए कि अंपायर के द्वारा जडेजा के हित में फैसला दिया गया था और वो नॉट आउट रहे थे। हालांकि इससे भी काफी फैंस खुश हैं और कुछ खुश नहीं हैं। बात करें अगर रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की तो उन्होंने मैच में 4 रन बनाए और 2 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 11 रन दिये।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें