OMG: दिलीप ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा ने रचा अबतक का सबसे बड़ा इतिहास, अश्विन भी नहीं कर पाए ऐसा

Updated: Thu, Sep 15 2016 00:52 IST
OMG: दिलीप ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा ने रचा अबतक का सबसे बड़ा इतिहास ()

15 सितंबर, ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE) दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंडिया ब्लू की टीम ने इतिहास रचते हुए टीम इंडिया रेड को 355 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी खिताब अपने नाम कर लिया। OMG: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली को बताया ऐसा खिलाडी़

इस ऐतिहासिक मैच में जहां चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए पूरे मैच में 10 विकेट चटकाए। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

दिलीप ट्रॉफी के मैच में दोनों पारियों में 5- 5 विकेट चटकाने वाले जडेजा ओवलऑल 15वें गेंदबाज बन गए। इससे पहले 14 गेंबाजों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था। दिलीप ट्रॉफी में गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने रचा ये बड़ा इतिहास

दिलीप ट्रॉफी में एक मैच में दोनों पारियों में 5 – 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

आर गोएल 1963
प्रसन्ना 1965
पीएम सलगांवकर 1972
पीके शिवालकर 1974
एस मदनलाल 1982
अविनाश कुमार 1991
एसएलवी राजू 1992
एआर कपूर 1994
पी एस वैद्य 1995
एम सुरेश कुमार 2002
एन हिरवानी 2003
जय पी यादव 2005
वीआरवी सिंह 2008
केआर मकवाना 2012
रविंद्र जडेजा 2016

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें