रविंद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने

Updated: Fri, Aug 06 2021 19:43 IST
Image Source: Twitter

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जडेजा ने भारतीय पारी के 60वें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर चौका जड़कर टेस्ट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। 

जडेजा टेस्ट में 2000 रन के साथ-साथ 200 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह औऱ रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ही यह कारनामा किया था। 

 

जडेजा ने सिर्फ 53 टेस्ट मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचे और वह सबसे तेज ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। कपिल देव 50 टेस्ट औऱ अश्विन 51 टेस्ट में यहां तक पहुंचे थे। 

भारतीय क्रिकेट के इतिहास के बेस्ट ऑलराउंडर कपिल देव ने टेस्ट में 5248 रन बनाने के साथ-साथ 434 विकेट चटकाए हैं। कुंबले के नाम 2506 रन के साथ 619 विकेट, हरभजन ने 2225 रन के साथ 417 विकेट और अश्विन ने 2625 रन के साथ 413 विकेट चटकाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें