Asia Cup: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास,तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
26 सितंबर,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जडेजा इस मुकाबले में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 10 ओवरों ने 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा के कुल 19 विकेट हो गए हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने एशिया कप में 17 विकेट हासिल किए हैं। पहले स्थान पर इरफान पठान हैं। पठान ने एशिया कप में 22 विकेट चटकाए हैं।
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा को पहले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। वह अब तक इस मौजूदा टूर्नामेंट में 7 विकेट हासिल कर चुकी हैं।