Ravindra Jadeja गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, ये कारनामा करने वाले होंगे 5वें भारतीय
Ravindra Jadeja Could Script History Against South Africa: गुवाहाटी में होने वाला दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि कोलकाता टेस्ट में मिली हार ने सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है। इसी मुकाबले में रवींद्र जडेजा के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है। शानदार फॉर्म में चल रहे जडेजा अगर अपने अंदाज़ में गेंदबाजी करते हैं, तो ये दोनों माइलस्टोन उनके नाम हो सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता टेस्ट में मिली 30 रन की हार ने टीम इंडिया के लिए वापसी का दबाव बढ़ा दिया है। सिर्फ तीन दिनों में मैच गंवाने के बाद अब गुवाहाटी टेस्ट टीम इंडिया के लिए फाइनल जैसा बन चुका है।
इसी अहम टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक नहीं, बल्कि दो ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। हाल के दिनों में जडेजा का टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है और अब उनके पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
जडेजा अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 17 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं और 18.80 की शानदार औसत से 46 विकेट अपने नाम किए हैं। गुवाहाटी टेस्ट में बस 4 विकेट और मिलते ही वह टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन ही ये कारनाम कर पाए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप विकेट-टेकर
- अनिल कुंबले – 21 टेस्ट, 84 विकेट
- जवागल श्रीनाथ – 13 टेस्ट, 64 विकेट
- हरभजन सिंह – 11 टेस्ट, 60 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन – 14 टेस्ट, 57 विकेट
- मोहम्मद शमी – 11 टेस्ट, 48 विकेट
- रवींद्र जडेजा – 10 टेस्ट, 46 विकेट
इतना ही नहीं, जडेजा अपने टेस्ट करियर में भी एक और माइलस्टोन हासिल करने के करीब हैं। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 88 मैचों में 342 विकेट लिए हैं। यदि गुवाहाटी टेस्ट में उनके खाते में 8 और विकेट जुड़ जाते हैं, तो वह भारत की ओर से टेस्ट में 350 विकेट पूरे करने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।
उनसे पहले अनिल कुंबले (619 विकेट), हरभजन सिंह (417 विकेट), कपिल देव (434 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (537 विकेट) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जडेजा भी अगर इस टेस्ट में धमाल मचा देते हैं, तो उनका नाम भी इन महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय टीम दबाव में है, लेकिन जडेजा की फॉर्म और विकेट लेने की क्षमता टीम की उम्मीदों को मजबूती देती है। अब देखना यह होगा कि क्या वह गुवाहाटी में इतिहास रचकर टीम के लिए सीरीज बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं या नहीं।