W,W,W,W,W,W: Ravindra Jadeja ने गुवाहाटी टेस्ट में 6 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 25 2025 15:27 IST
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Record: भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के 6 विकेट (पहली इनिंग में 2 विकेट और दूसरी इनिंग में 4 विकेट) चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि गुवाहाटी टेस्ट में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाने के बाद अब रविंद्र जडेजा के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट की 19 इनिंग में 52 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ अब वो दुनिया के ऐसे सिर्फ दूसरे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

रविंद्र जडेजा से पहले बतौर बाएं हाथ के स्पिनर सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी कॉलिन बेलीथ ने ये कारनामा किया था जिन्होंने साल 1906 से लेकर 1910 तक साउथ अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट में 59 विकेट चटकाए। जान लें कि इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम सिर्फ 19 टेस्ट में 100 विकेट दर्ज हैं, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो उन्होंने 439 मैचों में 2503 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि रविंद्र जडेजा भारत के ऐसे सिर्फ पांचवें क्रिकेटर भी बन गए हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए। इस लिस्ट में अनिल कुंबले (84 विकेट), जवागल श्रीनाथ (64), हरभजन सिंह (60 विकेट), और रविचंद्रन अश्विन (57 विकेट) जैसे दिग्गज शामिल हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें