Lord’s टेस्ट में Ravindra Jadeja ने रचा 73 साल पुराना इतिहास, ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय

Updated: Tue, Jul 15 2025 21:47 IST
Image Source: Google

Ravindra Jadeja Record: भले ही इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रन का टारगेट चेज़ नहीं कर पाई, लेकिन रविंद्र जडेजा ने बल्ले से ऐसी पारी खेली जिसने उन्हें विनू मांकड़ जैसे दिग्गज की बराबरी में ला खड़ा किया। दोनों पारियों में फिफ्टी लगाकर उन्होंने 73 साल पुराना रिकॉर्ड टच कर लिया।

वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ गेंदबाज नहीं, बल्ले से भी मैच बदलने का माद्दा रखते हैं। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में जडेजा दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

पहली पारी में उन्होंने 131 गेंदों में 72 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 181 गेंदें खेलकर नाबाद 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। हालाँकि भारत मैच जीत नहीं पाया, लेकिन जडेजा ने एक बड़ा इतिहास रच डाला।

अब वो विनू मांकड़ के बाद ऐसे दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर किसी एक टेस्ट में दोनों पारियों में 50+ रन बनाए हों। मांकड़ ने ये कारनामा 1952 में किया था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 72 और 184 रन बनाए थे।

लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय:

  • विनू मांकड़ – 72 & 184 (1952)
  • रविंद्र जडेजा – 72 & 61* (2025)

इतना ही नहीं, ये जडेजा का लगातार चौथा 50+ स्कोर भी था इस सीरीज में। इससे पहले बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने 89 और 69* रन बनाए थे। इस लिस्ट में अब उनका नाम भी ऋषभ पंत और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है।

  • इंग्लैंड में भारत की ओर से लगातार 50+ स्कोर:
  • ऋषभ पंत – 5 बार (2021–25)
  • सौरव गांगुली – 4 बार (2002)
  • रविंद्र जडेजा – 4 बार (2025)*

जडेजा की इस पारी में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। साल 2009 में डेब्यू करने वाले इस 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने अब तक 83 टेस्ट में 3697 रन, 204 वनडे में 2806 रन और 74 T20I में 515 रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम कुल 611 इंटरनेशनल विकेट भी हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

एक लाइन में कहें तो लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही टीम इंडिया न हार टाल सकी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने ऐसा खेल दिखाया कि इतिहास में नाम दर्ज करवा लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें