IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने बल्लेबाजी में की महान कपिल देव के महारिकॉर्ड की बराबरी, बस अब धोनी हैं उनसे आगे 

Updated: Thu, Jul 03 2025 16:24 IST
Image Source: X

India vs England 2nd Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गुरुवार (3 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा के टेस्ट करियर का यह 23वां अर्धशतक है और इस सीरीज में पहला। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। 

भारत के लिए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट मैचों में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका SENA टेस्ट में नंबर 7 या उससे ज्यादा करते हुए 37 पारी में आठवां पचास प्लस स्कोर है। 

इस लिस्ट में उन्होंने महान कपिल देव की बराबरी की,जिन्होंने 50 पारियों में आठ पचास प्लस स्कोर बनाए । पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 52 पारियों में दस पचास प्लस स्कोर बनाए। बता दें कि एजबेस्टन स्टेडियम में यह उनका दूसरा पचास प्लस स्कोर है। उन्होने साल 2022 में इस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह उनका सातवां अर्धशतक और भारत के बाहर 11वां अर्धशतक है। 

इससे पहले लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान जडेजा का बल्ला ज्यादा नहीं चला था। उन्होंने क्रमश: 11 रन और नाबाद 25 रन की पारी खेली थी। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि जडेजा जब बल्लेबाजी करने आए थे, तो टीम थोड़ी मुश्किल में थी। भारतीय टीम ने 211 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गवा दिए थे, इसके बाद जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी कर पारी को संभाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें