रविंद्र जडेजा इतिहास रचने की दहलीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तोड़ सकते हैं जहीर खान और गुंडप्पा विश्वनाथ का महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Oct 15 2024 19:58 IST
Image Source: AFP

India vs New Zealand 1st Test: भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja) के पास बुधवार (16 अक्टूबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ़ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले तीन मैचों की सीरीज पहले टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 पर शुरू होगा।

जडेजा अगर इस मुकाबले में नौ विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशांत शर्मा और जहीर खान को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुँच जाएंगे।

जडेजा ने भारत के लिए अभी तक खेले गए 74 टेस्ट की 140 पारियों में 303 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इशांत ने 105 टेस्ट की 188 पारियों में 311 विकेट, वहीं जहीर ने 92 मैच की 165 पारियों में 311 विकेट हासिल किए हैं। 

इसके अलावा वह अगर 119 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गुंडप्पा विश्वनाथ को पछाड़कर 22वें नंबर पहुंच जाएंगे। जडेजा ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 345 मैच की 280 पारियों में 6401 रन बनाए हैं। वहीं विश्वनाथ  116 मैच की 178 पारियों में 6519 रन दर्ज हैं।

बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा था। गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें