2027 वर्ल्ड कप की राह में रवींद्र जडेजा, Vijay Hazare Trophy में सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे मैच

Updated: Tue, Dec 23 2025 21:27 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है। जडेजा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सौराष्ट्र की ओर से खेलने की उपलब्धता जता दी है। इसे 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर उनकी बड़ी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सौराष्ट्र के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है और वह 6 जनवरी को सर्विसेज और 8 जनवरी को गुजरात के खिलाफ मुकाबलों में खेल सकते हैं। ये दोनों मैच कर्नाटक के अलूर में आयोजित होंगे।

बताया जा रहा है कि यह फैसला बीसीसीआई के उस निर्देश के बाद आया है, जिसमें राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने को कहा गया है। हालांकि, अगर जडेजा का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए होता है, तो उनकी योजना में बदलाव भी संभव है।

जडेजा की यह उपलब्धता इस बात का संकेत मानी जा रही है कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर गंभीर हैं। इससे पहले जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे थे, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने वापसी की थी। उस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 56 रन बनाए और एक विकेट लिया था।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दौरान जडेजा ने मीडिया से बातचीत में 2027 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने इसे अपने करियर का “अधूरा काम” बताया था और कहा था कि मौका मिला तो वह पूरी तैयारी के साथ खुद को साबित करना चाहते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

वनडे क्रिकेट में जडेजा का अनुभव काफी मजबूत रहा है। उन्होंने अब तक 260 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें 3911 रन बनाने के साथ-साथ 293 विकेट भी झटके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें