पत्नी रीवाबा के बचाव में उतरे Ravindra Jadeja, पिता के इंटरव्यू को कह दिया 'झूठा'

Updated: Fri, Feb 09 2024 20:50 IST
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Reaction on Father Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी बहू यानी जडेजा की पत्नी रीवाबा (Rivaba Jadeja) पर कई गंभीर आरोप लगाए। जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह का कहना है कि उनका बेटा शादी के बाद से ही काफी बदल गया है और अब उनसे और अपनी बहन से खास रिश्ता नहीं रखता जिसका कारण उनकी पत्नी रीवाबा है।

जडेजा के पिता का ये इंटरव्यू सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बचाव मच गया है और अब इसी बीच अब खुद जडेजा ने भी अपने पिता के इंटरव्यू पर रिएक्शन देते हुए अपनी पत्नी का बचाव किया है। रविंद्र जडेजा ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसके जरिए उन्होंने अपने पिता के इंटरव्यू को पूरी तरह स्क्रिप्टेड और बकवास कहा। यानी जडेजा का कहना है कि उनके पिता ने दुनिया के सामने अपनी बहू की छवि को खराब करने के लिए झूठ बोला।

जडेजा ने अपने एक्स अकाउंट से एक संदेश साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'दिव्या भास्कर के इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी हैं। सिर्फ एक ही पक्ष की बात बताई गई है जिसका मैं खंडन करता हूं। मेरी पत्नी की छवि खराब करने का जो प्रयास किया जा रहा है वो वास्तव में निंयनीय औऱ अशोभनीय है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है जिसे मैं सार्वजनिक रूप से न कहूं तो बेहतर है। आपका धन्यवाद।'

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा के घर में मचा कलेश, पापा बोले- 'बहु और बेटे से कोई रिश्ता नहीं'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि जडेजा के पिता का ये इंटरव्यू सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया दो पक्षों में बट चुका है। एक का मानना है कि जडेजा के पिता सही हैं, वहीं दूसरा पक्ष लगातार ही जडेजा का साथ दे रहा है। गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा का अब तक इस मुद्दे पर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। बात करें अगर क्रिकेट की तो जडेजा फिलहाल चोटिल होने के कारण बैंगलोर स्थित एनसीए में अपनी रिकवरी करके फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें