Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अर्धशतक जड़कर WTC में रचा बेमिसाल इतिहास, ऐसा करने वाले हैं पहले खिलाड़ी

Updated: Sat, Jul 12 2025 23:03 IST
Image Source: Google

Ravindra Jadeja, WTC Record: लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी में रवींद्र जडेजा की एक और ज़रूरी अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने मुश्किल समय में पारी को संभाला और टीम को इंग्लैंड के स्कोर के करीब ले आए। जडेजा का यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 15वां अर्धशतक रहा, जिसके साथ उन्होंने एक शानदार ऑलराउंड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

शनिवार तीसरे दिन लॉर्ड्स टेस्ट में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी, तब रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभालते हुए शानदार 72 रन की पारी खेली। उन्होंने 131 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी यह पारी भारत को इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रन के करीब पहुंचाने में बेहद अहम रही।

रेड्डी और सुंदर के साथ अहम साझेदारी
जडेजा ने पहले नितीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन और फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ 50 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने सधी हुई बल्लेबाज़ी की और साझेदारों को जमने का मौका दिया।

WTC में रचा अनोखा इतिहास
इस फिफ्टी के साथ रवींद्र जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 15 अर्धशतक , 130+ विकेट और 2000+ रन बनाने बाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह आंकड़े उन्हें मौजूदा दौर का बेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर साबित करते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत 387 रन बनाकर ऑलआउट हो गया, ठीक उतने ही रन जितने इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे। यानी मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर आ गया है। तीसरे दिन भारत ने 145/3 से आगे खेलना शुरू किया था। केएल राहुल ने 100 और ऋषभ पंत ने 74 रनों की अहम पारियां खेलीं, दोनों के बीच 141 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए और उन्होंने रेड्डी के साथ 72 तथा सुंदर के साथ 50 रन की साझेदारी कर स्कोर को मजबूत किया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को 2-2 सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें