गेंदबाजी अच्छी, बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत : पोंटिंग
मुंबई, 19 अप्रैल | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को टीम की गेंदबाजी की सराहना की, लेकिन साथ ही बल्लेबाजी में सुधार की बात भी कही। राइजिंग पुणे सपुरजाएंट्स के हाथों अपने पहले मैच में हार झेलने के बाद मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर शानदार वापसी की थी। इसके बाद वह गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगतार दो मैच गंवा चुकी है।
पोंटिंग ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम अपने अभी तक के प्रदर्शन से निराश हैं। टीम उस तरह नहीं खेली जिस तरह हम चाहते थे। हमने हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छी जीत हासिल की थी। हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है। खिलाड़ी जानते हैं मैं उनसे किस तरह का खेल चाहता हूं और उन्हें कैसे खेलना चाहिए।" टीम का सही चुनाव न कर पाना मुंबई की हार का अभी तक का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।
पोंटिंग ने कहा, "पूरे टूर्नामेंट में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही है। टिम साउदी, मिशेल मैक्लेघन ने अच्छी गेंदबाजी की है। जसप्रीत बुमराह ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन, हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं। हमें पूरे 40 ओवर अच्छा खेलने की जरूरत है लेकिन अभी तक हमने 30 ओवर ही अच्छा खेल खेला है। हमें आगे बढ़ कर एक टीम की तरह प्रदर्शन करने की जरूरत है।"
Agency