RCB के 8.75 करोड़ के खिलाड़ी ने T10 में मचाई तबाही, 15 बॉल पर 333 की स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन; देखें VIDEO

Updated: Tue, Nov 26 2024 12:05 IST
RCB Team

Liam Livingstone Smashed 15 Balls Fifty In T10 League: अबू धाबी टी10 लीग 2024 (Abu Dhabi T10 League 2024) का 18वां मुकाबला बीते सोमवार, 25 नंवबर को बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) और दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जो कि बांग्ला टाइगर्स ने 7 विकेट से जीता। इसी बीच मैदान पर आरसीबी के नए विस्फोटक ऑलराउंडर का जलवा देखने को मिला जिन्होंने महज़ 15 बॉल पर चौके-छक्के की बारिश करके तूफानी हाफ सेंचुरी ठोक दी।

जी हां, हम बात कर रहे हैं इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की। ये विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बैटर बीते समय में गज़ब की फॉर्म में दिखा है और अब टी10 लीग में भी रनों का अंबार लगा रहा है। वो बांग्ला टाइगर्स के लिए ये सीजन खेल रहे हैं और उन्होंने बीते सोमवार, महज़ 15 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 300 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट(333.33 की स्ट्राइक रेट) से रन बनाए और 7 बॉल पर चौके-छक्के लगाकर ही 42 रन ठोक डाले। उनकी ही पारी की बदौलत बांग्ला टाइगर्स ने 124 रनों का लक्ष्य बेहद आसानी से आखिरी ओवर में हासिल किया और रोमांचक जीत प्राप्त की।

आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को पूरे 8.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा गया है और वो अब आगामी सीजन में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नज़र आएंगे। ऐसे में ये तो साफ है कि लिविंगस्टोन की ये तूफानी पारी देखकर आरसीबी मैनेजमेंट और आरसीबी फैंस तो काफी खुश होंगे। ये भी जान लीजिए कि ऑक्शन के बाद बेंगलुरु की टीम में 22 खिलाड़ी मौजूद हैं। आप नीचे आरसीबी की पूरी टीम देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

IPL 2025 के लिए ऐसा है RCB का पूरा स्क्वाड: विराट कोहली (21 करोड़ में रिटेन), रजत पाटीदार (11 करोड़ में रिटेन), यश दयाल (5 करोड़ में रिटेन), लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), फिल सॉल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेज़लवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), मनोज भांडागे (30 लाख रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 लाख रुपये), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें