RCB की पारी लड़खड़ाई, लिविंगस्टोन के 54 और टिम डेविड की फिनिशिंग से गुजरात को मिला 170 रन का लक्ष्य

Updated: Wed, Apr 02 2025 21:41 IST
RCB की पारी लड़खड़ाई, लिविंगस्टोन के 54 और टिम डेविड की फिनिशिंग से गुजरात को मिला 170 रन का लक्ष्य
Image Source: X

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के 14वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए सही साबित हो सकता है।

पहली बार घरेलू मैदान पर खेल रही RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली (7) और देवदत्त पडिक्कल (4) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिल साल्ट (14) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान रजत पाटीदार (12) भी टीम को संभालने में नाकाम रहे और 42 के स्कोर पर आउट हो गए।

टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन (54) और जितेश शर्मा (33) ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, साई किशोर ने पहले जितेश और फिर क्रुणाल पांड्या (5) को आउट कर गुजरात को वापसी दिलाई।

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने लिविंगस्टोन को 54 के स्कोर पर आउट कर RCB को बड़ा झटका दिया। सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए।

आखिरी के ओवरों में टिम डेविड (32) ने कुछ तेज शॉट लगाए, जिससे टीम 169 तक पहुंच सकी। अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 170 रन बनाने होंगे।

दोनों टीमें इस मैच के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

दोनों टीमों के सब्स्टिट्यूट इम्पैक्ट्स
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट  सब्स्टिट्यूट: शेरफन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें