IPL 2025 के लिए ऐसी हो सकती है RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन! ये 4 विदेशी खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल

Updated: Thu, Mar 13 2025 14:39 IST
IPL 2025 के लिए ऐसी हो सकती है RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन! ये 4 विदेशी खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल
RCB Probable Playing XI For IPL 2025

RCB Probable Playing XI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिसका पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस मुकाबले और टूर्नामेंट के लिए RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी की टीम पूरी बदल हुई नज़र आएगी। इस बार उनके लिए विराट कोहली के साथ इंग्लिश विस्फोटक विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं जो कि पिछले सीज़न तक KKR के स्क्वाड का हिस्सा थे। इसके बाद नंबर-3 कैप्टन रजत पाटीदार टीम की इनिंग को आगे बढ़ाते दिख सकते हैं।

बात करें अगर टीम के मिडिल ऑर्डर की तो यहां उन्हें बड़े-बड़े हिट मारने वाले प्लेयर की जरूरत होगी, ऐसे में RCB नंबर-4,5 और 6 पर लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों को रख सकती है। इसके अलावा एक भारतीय अनुभवी ऑलराउंडर भी RCB के मिडिल ऑर्डर में होगा जो कि कोई और नहीं, हार्दिक पांड्या के बडे़ भाई क्रुणाल पांड्या है। क्रुणाल आरसीबी के लिए सिर्फ बैटिंग से ही नहीं, बल्कि अपनी स्पिन बॉलिंग से भी योगदान कर सकते हैं।

आखिर में बात करें अगर गेंदबाज़ों की तो यहां आरसीबी के पेस अटैक को टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार लीड करते नज़र आएंगे। उनके साथ यश दयाल, स्वपिन्न सिंह और जोश हेजलवुड के कंधों पर विपक्षी टीम को कम से कम स्कोर पर रोकने की जिम्मेदारी होगी। गौरतलब है कि अगर जोश हेजलवुड टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं होते तो ऐसे में नुवान तुषारा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

बात करें अगर इम्पैक्ट प्लेयर की तो यहां आरसीबी रसिक सलाम या सुयश शर्मा का इस्तेमाल कर सकती है।

IPL 2025 के लिए ये हो सकती है RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड/नुवान तुषारा।

इम्पैक्ट प्लेयर - रसिक सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह।

ऐसा है आरसीबी का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रोमारिया शेफर्ड, अभिनन्दन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, मनोज भंडागे,  जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, रसिक सलाम, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें