IPL 2025: टिम डेविड की फिफ्टी ने बचाई आरसीबी की लाज, पंजाब के सामने 96 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2025 के 34वें मैच में बारिश के कारण मुकाबला 14-14 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 95 रन बनाए। टीम की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन टिम डेविड के नाबाद अर्धशतक ने स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।
ओपनिंग करने उतरे फिल सॉल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर ही कैच आउट हो गए। विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले तक बेंगलुरु ने 4 ओवर में 26 रन बनाए और 3 विकेट खो दिए थे।
रजत पाटीदार ने 23 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा और क्रुणाल पंड्या सस्ते में आउट हो गए। युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन की कसी हुई गेंदबाजी ने आरसीबी को लगातार झटके दिए।
मनोज भांडागे, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल भी लंबी पारी नहीं खेल सके। हरप्रीत बरार ने 12वें ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट झटके। अंत में टिम डेविड ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पारी के आखिरी ओवर में तीन लगातार छक्के जड़े और टीम का स्कोर 95 रन तक पहुंचाया। डेविड ने 26 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए।
पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार, मार्को यानसन और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल को भी 2 विकेट मिले।
टीमें इस मैच के लिए
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट: ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल।
इम्पैक्ट: रसिख सलाम, देवदत्त पडिक्कल, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।