IPL 2026 से पहले VHT में बल्ले से बरसा RCB का ये स्टार ऑलराउंडर, हैदराबाद के खिलाफ ठोका ताबड़तोड़ शतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा। क्रुणाल की इस पारी के दम पर बड़ौदा ने 400 से ज्यादा का विशाल स्कोर खड़ा किया। आईपीएल (IPL) 2026 से पहले उनका यह प्रदर्शन RCB के लिए अच्छी खबर है।
भारतीय ऑलराउंडर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बल्ले से जोरदार वापसी की है। बुधवार (31 दिसंबर) को राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड बी में खेले गए मुकाबले में क्रुणाल ने हैदराबाद के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और सिर्फ 63 गेंदों में नाबाद 109 रन ठोक दिए।
क्रुणाल पंड्या ने इस विस्फोटक पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया और मिडिल व डेथ ओवर्स में तेजी से रन बटोरते रहे। क्रुणाल एक मजबूत शुरुआत के बाद क्रीज पर आए और आख़िर तक टिके रहे, जिससे बड़ौदा ने 50 ओवर में 417 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इससे पहले टीम के लिए नित्या पंड्या (122 रन) और अमित पासी (127) ने पहले विकेट के लिए 230 रनों की बड़ी साझेदारी की। अमित पासी के आउट होने के बाद नित्या पंड्या और बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। 40 ओवर में टीम का स्कोर 302/4 था, लेकिन इसके बाद क्रुणाल और भानु पानिया (42 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी ने टीम को 400 के पार पहुंचा दिया।
पिछले एक हफ्ते में क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से शानदार लय में नजर आए हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 57 रन और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 82 रनों की अहम पारी खेली थी। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 में उनका प्रदर्शन फीका रहा था, जहां चार मैचों में वह सिर्फ 63 रन बना सके और गेंद से भी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
SMAT और VHT के बीच मिले दो हफ्ते के ब्रेक ने क्रुणाल के खेल में साफ फर्क दिखाया है। भले ही इस टूर्नामेंट में अपने मुकाबले में वह असम के खिलाफ सिर्फ 2 रन बना सके हों, लेकिन बंगाल और उत्तर प्रदेश के खिलाफ उनकी पारियां टीम के लिए निर्णायक रहीं। वहीं हैदराबाद के खिलाफ आया ये शतक भी बड़ौदा को इस मुकाबले में 37 रन से जीत हासिल करने में अहम रहा। ऐसे में IPL 2026 से पहले क्रुणाल पंड्या का यह फॉर्म RCB के लिए भी बेहद सकारात्मक संकेत है।