RCB को लगा सबसे बड़ा झटका, आशा सोभना के बाद WPL 2025 से बाहर हुई ये स्टार खिलाड़ी

Updated: Sat, Feb 15 2025 12:34 IST
RCB, WPL 2025

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कैप्टेंसी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने WPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने सीजन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को एक हाई स्कोरिंग गेम में 6 विकेट से हराया, जिससे RCB फैंस खूब खुश हुए। हालांकि अब आरसीबी फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।

दरअसल, WPL 2025 के शुरू होते ही आरसीबी को एक नहीं, बल्कि दो बड़े झटके लग चुके हैं। इंडिया टूडे की रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी की स्टार गेंदबाज़ श्रेयंका पाटिल चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गईं हैं। गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि श्रेयंका की जगह टीम में स्नेह राणा को चुना गया है जो कि पिछले तीन-चार दिनों से आरसीबी कैंप में शामिल हैं। वो ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहीं थी।

आपको बता दें कि WPL 2025 का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला था जहां श्रेयंका पाटिल आरसीबी की XI में नज़र नहीं आईं। इसी बीच श्रेयंका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की और उनका एक सैड कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा, 'दिल टूट गया, लेकिन मैं फिर उड़ूंगी। #RCB' ये भी जान लीजिए कि श्रेयंका ने चोटिल होने के कारण बीते समय में कई मैच मिस किए हैं।

इतना ही नहीं, श्रेयंका के अलावा आरसीबी को अनुभवी स्पिनर आशा सोभना के चोटिल होने के कारण भी बड़ा झटका लगा है। आशा सोभना की WPL 2025 से बाहर होने की पुष्टि हो चुकी है। उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बैटर नुजहत परवीन को शामिल किया गया है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 टी20 मैच खेले हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आरसीबी के लिए सीजन की शुरुआत तो अच्छी हुई है, लेकिन उनके खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के कारण परेशानी लगातार बढ़ रही हैं। सोफी मोलिनेक्स, सोफी डिवाइन और केट क्रॉस भी अलग-अलग कारणों से वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें