इंग्लैंड पूर्व दिग्गज ने की भविष्यवाणी, चौंकाते हुए कहा यह टीम जीतेगी IPL 2019 का खिताब

Updated: Wed, Mar 20 2019 12:10 IST
Twitter

20 मार्च। आईपीएल 2019 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को खेला जाने वाला है। क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसर्बी से आईपीएल के 12वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं। 

आईपीएल में अब जब केवल 3 दिन का समय शेष है ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व  कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले माइकल वॉन ने आईपीएल 2019 को लेकर एक खास भविष्यवाणी की है।

माइकल वॉन का मानना है कि इस बार आईपीएल का खिताब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीतेगी।

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में अबतक एक भी बार आईपीएल का खिताब आरसीबी की टीम नहीं जीत पाई है। वैसे आरसीबी की टीम 3 मौकों पर आईपीएल के फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा है।

अब जब माइकल वॉन ने आईपीएल 2019 में आरसीबी पर दांव खेला है तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने इतिहास को किस तरह से बदलेगी?

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें