'480P VIDEO': विराट कोहली की सेंचुरी के लो क्वालिटी पर शेयर करने पर RCB ने किया BCCI को ट्रोल

Updated: Thu, Dec 25 2025 13:12 IST
Image Source: Google

विराट कोहली ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि 50 ओवर के क्रिकेट में उनकी क्लास और निरंतरता आज भी बरकरार है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज़ में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बनने के बाद, कोहली ने घरेलू क्रिकेट में भी उसी लय को जारी रखा। बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जमाया और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

ये मुकाबला बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया, जहां सुरक्षा कारणों से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। ऐसे में फैंस को विराट कोहली की बल्लेबाज़ी देखने के लिए आधिकारिक वीडियो और सोशल मीडिया क्लिप्स पर निर्भर रहना पड़ा। BCCI ने उनके प्रदर्शन की झलकियां तो साझा कीं लेकिन उनकी पारी का हाइलाइट वीडियो काफी लो क्वालिटी का था जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कई फैंस ने सवाल उठाए।

जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी एक वीडियो पोस्ट किया और हल्के-फुल्के अंदाज़ में उसकी क्वालिटी को लेकर मज़ाक किया। आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "420P वीडियो लेकिन 4K क्वालिटी वाली पारी। एक और दिन और एक और सेंचुरी।"

बता दें कि 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने करीब 15 साल बाद अपनी राज्य टीम के लिए इस फॉर्मेट में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने ओपनर प्रियांश आर्य के साथ मिलकर तेज़ शुरुआत की और शुरुआती ओवरों में फील्डिंग प्रतिबंधों का भरपूर फायदा उठाया। आर्य के आउट होने के बाद कोहली ने अपने खेल में संतुलन लाया और लंबी पारी खेलने पर ध्यान केंद्रित किया। 37 वर्षीय बल्लेबाज़ क्रीज़ पर बेहद सहज नजर आए और उनकी टाइमिंग तथा क्लासिक ड्राइव्स देखने लायक थीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

कोहली ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और लगातार रन बटोरते रहे। प्रियांश आर्य के साथ उनकी 113 रनों की साझेदारी ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद नीतीश राणा के साथ भी उन्होंने शतकीय साझेदारी निभाई, जिससे रन चेज़ पूरी तरह दिल्ली के नियंत्रण में आ गया। आखिरकार विराट कोहली 101 गेंदों पर 131 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। ये उनके लिस्ट ए करियर का 58वां शतक और विजय हजारे ट्रॉफी में चौथा शतक रहा। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत दिल्ली ने 12 से अधिक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें