RCB vs KKR- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Wed, Mar 30 2022 13:10 IST
Cricket Image for RCB vs KKR- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे (Image Source: Google)

IPL 2022 में बुधवार (30 अप्रैल) को Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि KKR की टीम ने अपना पिछला मुकाबला CSK के खिलाफ जीता था, वहीं RCB अपना पहला मैच गंवाने के बाद अब KKR से भिड़ती नज़र आएगी।

RCB v KKR: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 30 मार्च 2022

समय - भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे 

जगह - डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

Match Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल 15 में भले ही आरसीबी की शुरुआत हार के साथ हुई है, लेकिन टीम के बल्लेबाज़ अपने इरादे साफ कर चुके हैं। आरसीबी ने सीज़न के अपने पहले मैच में ही 200+ का स्कोर बनाया था, जिसमे कप्तान समेत सभी बल्लेबाज़ों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पंजाब के खिलाफ डु प्लेसिस ने धीमी शुरुआत के बाद बड़े-बड़े शॉट लगाए, वहीं विराट संभलकर पारी को आगे बढ़ाते देखे गए थे। आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका निभाई अदा की थी।

हालांकि बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के उलट गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए। टीम को मोहम्मद सिराज से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनके लिए पहला मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। ऐसे में सिराज को अपनी लय प्राप्त करनी होगी और मिडिल ओवर्स में लंकाई स्पिनर हसरंगा को जलवे बिखरने होंगे।

केकेआर की टीम दमदार नज़र आ रही है। सीजन के शुरुआती मैच में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से रन निकले है, जो कि टीम के लिए काफी अच्छे संकेत हैं। हालांकि सीएसके के खिलाफ केकेआर ने ज्यादा बढ़ा स्कोर चेज़ नहीं किया था जिस वजह से सभी बल्लेबाज़ों को मौका नहीं मिल सका था। बता दें कि ऑन पेपर बैटिंग लाइनअप मजबूत नज़र आ रही है।

बात करें अगर गेंदबाज़ी की तो उमेश यादव की फॉर्म टीम के लिए पॉजिटिव साइन है। ये गन गेंदबाज सीएसके के खिलाफ कहर बनकर बरपा था। डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक बार फिर केकेआर के लिए अहम साबित होंगे।

RCB v KKR: कौन होगा, किस पर भारी?

मैच में टॉस जीतने वाली टीम को फायदा मिलेगा, हालांकि केकेआर की टीम आरसीबी से ज्यादा तगड़ी नज़र आ रही है। केकेआर ने अपना पिछला मुकाबला जीता था। वहीं आरसीबी की टीम हार का सामना करने के बाद मैदान पर उतरेगी। यहीं कारण है इस मैच में केकेआर के जीतने के चांस काफी ज्यादा नज़र आ रहे हैं।

RCB v KKR: Head-to-Head

कुल - 30 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 13
कोलकाता नाइट राइडर्स - 17

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Team News RCB v KKR) 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, और जेसन बेहरनडोर्फ सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स - एरोन फिंच और पैट कमिंस सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। टिम साउथी का भी अवेलेबल होना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है।

RCB v KKR: Probable Playing XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स - वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

RCB v KKR:  Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज- अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शेरफेन रदरफोर्ड, फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली
ऑलराउंडर- सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज- उमेश यादव, हर्षल पटेल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें