RCB vs SRH अब लखनऊ में, IPL 2025 फाइनल अहमदाबाद शिफ्ट… प्लेऑफ वेन्यू को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
IPL 2025: बारिश ने एक बार फिर IPL 2025 का शेड्यूल बिगाड़ा है। RCB और SRH के बीच 23 मई को होने वाला मुकाबला अब बेंगलुरु से लखनऊ(Lucknow) शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, प्लेऑफ और फाइनल वेन्यू को लेकर भी बीसीसीआई(BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है, अब फाइनल अहमदाबाद(Ahmedabad) में होगा और मुल्लांपुर(Mullanpur) को दो अहम मुकाबलों की मेजबानी मिली है।
IPL 2025 अपने आखिरी स्टेज की ओर बढ़ रहा है और इसी बीच शेड्यूल को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आए हैं। सबसे पहले बात 23 मई को होने वाले RCB vs SRH मैच की करें, तो अब यह मुकाबला बेंगलुरु के बजाय लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में तेज बारिश, बिजली और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बीते शनिवार को KKR और RCB का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।
दूसरी तरफ, प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू को लेकर भी अब स्थिति साफ हो गई है। पहले फाइनल कोलकाता में होना था लेकिन अब यह शिफ्ट होकर अहमदाबाद में खेला जाएगा। वजह वही बंगाल में बारिश का खतरा। फाइनल 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले यानी क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर अब पंजाब के नए स्टेडियम मुल्लांपुर में होंगे। क्वालिफायर-1 29 मई को और एलिमिनेटर 30 मई को खेला जाएगा। क्वालिफायर-2 1 जून को अहमदाबाद में होगा।
मौसम की मार को देखते हुए BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल ने यह बदलाव तय किए हैं। मई-जून में देश के कई हिस्सों में मानसून की एंट्री होती है, ऐसे में पंजाब और गुजरात को सुरक्षित विकल्प माना गया है।
आपको बता दें RCB पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और अब टॉप-2 में बने रहने की कोशिश में है। वहीं SRH की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब केवल सम्मान की लड़ाई लड़ रही है।
अब तक RCB, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। चौथी टीम के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर है।