पंजाब को हराकर प्लेआफ में प्रवेश का दावा पुख्ता करना चाहेगी आरसीबी

Updated: Tue, May 12 2015 12:14 IST

नई दिल्ली, 12 मई (CRICKETNMORE) । आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कल रायल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) से होगा। आरसीबी को जीत से कम पर संतोष नहीं होगा जिससे वह चौथे स्थान पर काबिज राजस्थान रायल्स से आगे निकल जायेगी और प्लेआफ में प्रवेश का उसका दावा भी पुख्ता होगा।

फिलहाल आरसीबी 11 मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुका है। बंगलुरु में पिछले मैच में आरसीबी ने पंजाब को 138 रन से हराया था।

आरसीबी के पास क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली के रूप में खतरनाक बल्लेबाज हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से दो डिविलियर्स (436 रन) और कोहली (417) आरसीबी के हैं। गेल भी 370 रन बनाकर सातवें स्थान पर हैं।

मौजूदा सत्र में गेल और डिविलियर्स के अलावा शतक सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया है। गेल ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 57 गेंद में 117 रन बनाये थे जबकि डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 59 गेंद में नाबाद 133 रन बनाये। ये दोनों इस फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें