IPL 2020: केकेआर के खिलाफ आरसीबी का पहले बल्लेबाजी का फैसला,सुनील नारायण बाहर,इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने यहां के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 28वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है। विराट कोहली की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार लेकर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर है।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार लेकर आठ अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है।
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं।
बैंगलोर ने एक बदलाव करते हुए गुरकीरत सिंह मान की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में मौका दिया है।
कोलकाता ने भी एक बदलाव किया है। दो बार की चैंपियन ने सुनील नारायण की जगह टॉम बैंटन (Tom Banton) को पहली बार टीम में शामिल किया है। इस मैच से बैंटन आईपीएलम डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स : राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान एवं विकेटकीपर), टॉम बैंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), अबा्रहम डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।