सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jan 04 2019 12:15 IST
Twitter

4 जनवरी।  भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे।  स्कोरकार्ड

इस पारी में भारत के लिए पंत के अलावा, चेतेश्वर पुजारा (193) ने भी शतकीय पारी खेली। हालांकि, वह इसे दोहरे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। इसके अलावा, मयंक अग्रवाल ने 77 और रवींद्र जडेजा ने 81 रनों का अहम योगदान दिया। 

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने सांतवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रन की पार्टनरशिप की जो ऑस्ट्रेलिया में भारत के बल्लेबाजी जोड़ी के द्वारा 7वें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम यलोप और ग्रेग मैथ्यूज के नाम था। दोनों ने साल 1983 में मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 7वें विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी करी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें