चौथे टी-20 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया, एक साथ बना 5 दिलचस्प रिकॉर्ड !

Updated: Fri, Nov 08 2019 13:58 IST
twitter

8 नवंबर। चौथे टी-20 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 76 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 242 रन के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 14 गेंद पर 27, कॉलिन मुनरो 21 गेंद पर 31 कन और टीम साउदी ने 15 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक जमाने में असफल रहा जिसके कारण इंग्लैंड की टीम यह मैच 76 रनों से जीतने में सफल रही। इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पार्किंसंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। 

क्रिस जॉर्डन को 2 विकेट तो वहीं सैम कुरेन और टॉम कुरेन को 1-1 विकेट मिला। पैट्रिक ब्राउन भी 1 विकेट लेने में सफल रहे।

इससे पहले  इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन बनाए। 

इंग्लैंड की पारी में सबसे कमाल का परफॉर्मेंस डेविड मलान ने किया। डेविड मलान ने केवल 51 गेंद पर 103 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में डेविड मलान ने 9 चौके और 6 छक्के जमाए। इसके साथ - साथ कप्तान मॉर्गन मे 91 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान टी-20 इंटरनेशन में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड मलान मे केवल 48 गेंद पर शतक जमाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें