क्या RCB का घातक गेंदबाज़ IPL 2023 से हो जाएगा बाहर? फील्डिंग करते हुए कंधा गया था हिल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को IPL 2023 के अपने पहले मैच में हराकर सीजन की शुरुआत की है, लेकिन इसी बीच उन्हें एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज़ रीस टॉप्ली मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या रीस टॉप्ली सीजन में आगे खेल सकेंगे या नहीं? RCB के हेड कोच माइक हेसन ने रीस टॉप्ली की इंजरी पर अपडेट दिया है।
माइक हेसन ने कहा, 'दुर्भाग्य से रीस टॉप्ली का घुटना जमीन में फंस गया और वह अपने कंधे पर गिरे जिसके कारण उनका कंधा डिसलोकेट हो गया। हमारे लिए यह काफी अच्छा रहा कि डॉक्टर वहां मौजूद थे और उन्होंने रीस टॉप्ली के कंधे को ठीक किया।' वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ की इंजरी पर अपडेट देते हुए बोले, 'वह इस समय स्कैन कराने के लिए बाहर है। हमें उम्मीद है कि शुरुआती रिपोर्ट अच्छी आएगी और वह हमारे साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं तो हमें देखना होगा कि क्या होता है, हमें उम्मीद है कि वह ठीक हैं।
बता दें कि RCB vs MI मैच में इंग्लैंड का यह गेंदबाज़ सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाज़ी कर सका। इस दौरान टॉप्ली ने सिर्फ 14 रन दिए और मुंबई इंडियंस के खतरनाक बल्लेबाज़ कैमरून ग्रीन का विकेट चटकाया। RCB के लिए रीस टॉप्ली का फिट होना बेहद जरूरी है, क्योंकि टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड भी अब तक पूरी तरह खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं। टॉप्ली को RCB ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि इस सीजन इंजरी के कारण बैंगलोर की टीम काफी प्रभावित रही है। विल जैक्स को बैंगलोर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह चोटिल हो गए और टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके। रजत पाटिदार और जोश हेजलवुड भी फिट नहीं हैं और अब रीस टॉप्ली भी आरसीबी के कुछ मुकाबलें मिस कर सकते हैं। बैंगलोर का अगला मैच 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।